BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO
BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO 2024 आज 1 फरवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित रहेगा | भारत मंडप में आयोजित यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी शो होगा | इसमें ऑटोमोबिलिटी सेक्टर के रिसर्च, कांसेप्ट और प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी होगी | इसमें 50 से ज्यादा देशो से एक्सहिबीटर शामिल होंगे |इस शो में दुनिया भर की टेक नोटेबल और ऑटोमोबिल सेक्टर की कंपनियां भाग लेंगी | भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में BMW, फ़ोर्स, हौंडा कार्स, हुंडई इंडिया, मारुती सुजुकी, मर्सीडीज बेंज, मोरिस गैरेज (MG), स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा जैसी ग्लोबल लीडर्स कंपनियां भी हिस्सा लेंगी |

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी का शोकेस

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी का शोकेस होगा इसके अलावा एक्सपो में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर स्पोर्ट्स सिस्टम और अर्बन मोबिलिटी सोल्युशन जैसे ड्रोन, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन के साथ मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े ईवी, हाइब्रिड, हाइड्रोजन, CNG/LPG, इथेनॉल बॉयोफ्यूल में रिसर्च और टेक्नोलॉजी के साथ साथ बहुत साड़ी चीजें बताई और दिखाई जायेंगी |

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में सेना के लिए इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल भी शोकेस किये जा सकते है

इसमें प्रोडक्ट शोकेस के साथ नॉलेज सेशन और वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस के साथ साथ इसमें कंपनियों के सीईओ (CEO) की राउंड टेबल मीटिंग के अलावा बिजनेस टू बिजनेस (B2B), गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G) बिजनेस टू कंस्यूमर (B2C) और इंटरेक्शन सेशन का भी आयोजन होगा | BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में सेना के लिए इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल भी शोकेस होंगे |

इसे भी पढ़ें- MARCEDES EQG कांसेप्ट का भारत में प्रदर्शन, इलेक्ट्रिक G-WAGON !

मर्सीडीज बेंज ‘EQG SUV’ कांसेप्ट भी शोकेस होगा

मर्सीडीज बेंज ने बताया की कंपनी EQG SUV कांसेप्ट को भी आज BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में शो केस करेगी | इसी के साथ कंपनी GLA फेसलिफ्ट और AMG GLE 53 कूप को भी दिखाएगी | ये दोनों गाड़ियां कंपनी ने कल 31 तारिख को लांच कर दिया था |

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में मोटरसाइकिल कंपनियां भी लेंगी हिस्सा

आज के इस BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO के आयोजन में दो पहिया निर्माता कम्पनियाँ भी शामिल होंगी और अपना कांसेप्ट शोकेस करेंगी जैसे ओला, एथर, बजाज, हीरो, सुजुकी, हौंडा, यामाहा, रॉयल एनफील्ड और TVS .

इसे भी पढ़ें- MERCEDES BENZ GLA को मिला नया अवतार, 2024 GLA हुई लांच कीमत 50 लाख !

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO में ईवी मैन्युफैक्चरर विनफ़ास्ट भी कार शोकेस करेगी

BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO
BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम कार निर्माता कंपनी विनफ़ास्ट ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया है और अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शोकेस करेंगी | इसका आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) कर रहा है | भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर पैसेंजर व्हीकल के लिए दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सेंटर है और टू- व्हीलर सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here