Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लांच, कीमत 7.73 लाख रुपये
Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लांच, कीमत 7.73 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser Taisor आज लांच कर दी गयी है और कंपनी ने इसकी कीमत 7.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है | ये Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। SUV को अपडेटेड LED टेललाइट्स भी दिए गए हैं जो बूट पर लाइट बार से कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं। Taisor में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन बरकरार है जो मॉडल को स्टाइलिश लुक देती है।

Toyota Urban Cruiser Taisor के रूप में कंपनी ने देश में अपनी सबसे अफोर्डेबल SUV पेश की है। नई Toyota Urban Cruiser Taisor की कीमत 7.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और ये Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है। आइए कंपनी की इस पेशकश के बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- नए अवतार में आ रही Maruti Suzuki Swift और Mahindra XUV 300 ! जानिए कितनी बदल जाएगी कार

डिजाइन पैटर्न

Toyota Urban Cruiser Taisor design pattern
Toyota Urban Cruiser Taisor design pattern

Toyota Urban Cruiser Taisor का रेशियो Fronx के समान ही है। इसे नया लुक देने के लिए फ्रंट को अपडेट किया गया है। कूपे स्टाइल सब-कॉम्पैक्ट SUV को हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और सेंटर में Toyota लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs दिए गए हैं। SUV को अपडेटेड LED टेललाइट्स भी दिए गए हैं, जो बूट पर लाइट बार से कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं। Taisor में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन बरकरार है, जो मॉडल को स्टाइलिश लुक देती है।

इंटीरियर

इसका केबिन काफी हद तक Maruti Suzuki Fronx के समान है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है।

फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Taisor features
Toyota Urban Cruiser Taisor features

Toyota Urban Cruiser Taisor में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ये सब-कॉम्पैक्ट SUV 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर AC वेंट के साथ आती है।

इंजन

Toyota Urban Cruiser Taisor को दो इंजन विकल्प में पेश किया गया है – 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो की 89 bhp की शक्ति और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 99 bhp की शक्ति और 148 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है । इसी के साथ ही दोनों इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जायेगा, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें CNG पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- बिना कुछ सोचे-समझे लोग खरीद रहे ये भौकाली AUDI Q5 SUV ! 19-स्पीकर के साथ, 237kmph की टॉप स्पीड

Toyota Urban Cruiser Taisor
Toyota Urban Cruiser Taisor

मुकाबला

Toyota Urban Cruiser Taisor एक सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Tata Punch, Hyundai Exter, Maruti Suzuki Fronx, Tata Nexon, Hyundai Venue, Mahindra XUV 300, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here