लॉन्च होते ही Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार पर टूटे ग्राहक
लॉन्च होते ही Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार पर टूटे ग्राहक

Xiaomi ने शुक्रवार यानी 29 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। लॉन्च होने के साथ ही Xiaomi की इस कार को 27 मिनट के अंदर 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई।

Xiaomi ने शुक्रवार यानी 29 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक लॉन्च किया था । कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान SU7 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। लॉन्च होने के साथ ही Xiaomi की इस कार को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है । बता दें कि ओपन होने के 4 मिनट के अंदर ही कार की बुकिंग 10,000 यूनिट तक पहुंच गई थी। जबकि 7 मिनट बाद कार की बुकिंग 20,000 यूनिट हो गई और फिर वहीँ, 27 मिनट के अंदर कार की बुकिंग 50,000 यूनिट को पार कर गई। यह कार चीन के 29 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी इसकी डिलीवरी अप्रैल के अंत तक शुरू कर देगी।

डिलीवरी और वेटिंग पीरियड

XIAOMI SU7 design pattern
XIAOMI SU7 design pattern

Xiaomi ने आज से अपने ग्राहकों को SU7 इलेक्ट्रिक सेडान का पहला सेट देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने 28 मार्च को बीजिंग में चल रहे एक प्रोग्राम के दौरान SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च किया था। लगभग 25 लाख रुपये की कीमत वाली SU7 EV कम से कम 700 किमी की रेंज, स्पोर्ट कार जैसा खूबिया और कई विशेषताएं प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें-  Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लांच, कीमत 7.73 लाख रुपये ! कंपनी की सबसे अफोर्डेबल SUV

ईवी निर्माता ने कहा है कि शुरुआती डिलीवरी में कंपनी द्वारा निर्मित 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का पहला बैच शामिल होगा। हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार की पहले से ही हुई मांग को देखते हुए बाकी ग्राहकों को सात महीने या उससे अधिक समय तक इंतजार करना होगा। Xiaomi का कहना है कि वेटिंग पीरियड फिलहाल चार से सात महीने के बीच हो सकता है।

परफॉरमेंस

Xiaomi का दावा है कि SU7 का टॉप-एंड मैक्स वर्जन 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। ये केवल 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जो विश्व स्तर पर उपलब्ध कुछ सुपरकारों के करीब है। इसका लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन डुअल-मोटर और फोर-व्हील-ड्राइव पॉवरट्रेन के साथ पेश किया गया है जो की 986 bhp की शक्ति प्रदान कर सकता है। इसके मैक्स वेरिएंट की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 810 किलोमीटर तक जाती है। यहां तक कि बेस वेरिएंट से भी एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज का वादा करता है।

बैटरी पैक

XIAOMI SU7 battery pack
XIAOMI SU7 battery pack

Xiaomi ने SU7 को CATL से प्राप्त बैटरी के दो विकल्पों के साथ पेश किया है। एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh बैटरी पैक है, जबकि टॉप वेरिएंट में 101 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। Xiaomi द्वारा अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है, जो 1,200 किमी की क्लेम्ड रेंज प्रदान कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- नए अवतार में आ रही Maruti Suzuki Swift और Mahindra XUV 300 ! जानिए कितनी बदल जाएगी कार

डायमेंशन

XIAOMI SU7 dimensions
XIAOMI SU7 dimensions

Xiaomi के इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 4997 mm, चौड़ाई 1963 mm और ऊंचाई 1455 mm है। इस कार का व्हीलबेस 3000 mm है। इस कार के फ्रंक एरिया में 105 लीटर स्टोरेज है जबकि इसका बूट स्पेस 517 लीटर का है।

मुकाबला

Xiaomi SU7 एक इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Tesla Roadster से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here