टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी अपाचे आरटीआर 180 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उतारा है। इसके स्टैंडर्ड आरटीआर 180 की कीमत 84 हजार 578 रुपये तथा अपाचे आरटीआर 180 एबीएस की कीमत 95392 रुपये है। नई अपाचे में कई सारे बाहरी बदलाव किए गए हैं जिसमें आपको रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स और रिवाइज्ड इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई चीजें मिलेंगी।

Apache RTR 180 के एबीएस वेरियंट में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, कॉस्टमेटिक अपडेट्स की बात करें, तो बाइक में डायल-आर्ट के साथ बैक-लिट स्पीडोमीटर, अल्कंटारा फिनिश सीट और इंटीग्रेटेड फ्रेम स्लाइडर्स के साथ क्रैश गार्ड भी दिया गया है। 2019 Apache RTR 180 पांच रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें पर्ल वाइट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड शामिल हैं। नई अचापे की स्टाइलिंग रेसिंग कार्बन फाइबर थीम पर आधारित है।

इस बाइक में 177.4 cc सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है, जो 16.62 पीएस की पावर और 15.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का वजन 139 किलोग्राम है। टीवीएस की मानें तो अपाचे आरटीआर 180 का माइलेज 43 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाजार में इसका मुकाबला मार्केट में इस बाइक की टक्कर सुजुकी गिक्सर, होंडा सीबी हॉर्नेट और बजाज पल्सर 180 जैसी मोटरसाइकिलों से है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here