Diesel crisis in Himachal
Diesel crisis in Himachal

Diesel crisis in Himachal: समूचे देश में गर्मी चरम पर है. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला,मनाली और रोहतांगला जैसे इलाकों में घूमने के लिए जा रहे हैं. हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों पर इन दिनों जमकर भीड़ देखने को मिल रही है. लगभग सभी अपनी कार, बस या कोई और निजी या पब्लिक वाहन से यहां तक पहुंचते हैं. हुआ क्या है कि एकदम से इतने सारे पर्यटकों के पहुंच जाने के बाद यहां के फ्यूल स्टेशन्स पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. किसी को भी उनकी ज़रूरत के हिसाब से फ्यूल नहीं मिल पा रहा है. लोग लंबी-लंबी कतार लगाकर अपनी गाड़ी में डीज़ल डलवाने का इंतजार कर रहे हैं और पूरी मात्रा में नहीं पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Diesel crisis पर क्या बोले पर्यटक

Diesel crisis in Himachal : यहां मौजूद लोगों का कहना है कि फ्यूल स्टेशन पर डीज़ल के लिए लंबी कतारें तो हैं ही, जैसे-तैसे तो नंबर आता है उसमें ये बोला जा रहा है कि हजार-पांच सौ का ले लीजिए डीज़ल की शॉर्टेज है. यूपी से शिमला अपने परिवार के साथ घूमने गए राहुल जी का कहना है कि जब वे घर से यहां पर आए थे तो खुश थे. उनके खुश होने का कारण था कि उन्हे अपने राज्य से यहां पर डीज़ल सस्ता मिल गया. बोलते हैं कि सोच था कि जब वापस जाउंगा तो गाड़ी की टंकी ब्रिम तक भरवा लूंगा लेकिन अब तो घर भी पहुंच जाएं तो गनीमत है.

इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बेस्ट 110 सीसी स्कूटर

कब तक सुधरेगी स्थिति

Diesel crisis in Himachal : अभी तक की जानकारी के अनुसार तो यही लग रहा है कि एकदम बढ़ी पर्यटकों की संख्या की वजह से हिमाचल में डीजल की किल्लत हुई है. दूसरी ओर ये भी माना जा रहा है कि देश भर में पंप संचालक कंपनियों से तेल खरीदने के लिए मना कर रहे हैं जिसके चलते आपूर्ति नहीं हो पा रही है. संचालकों का कहना है कि सरकार तेल के दाम तो बढ़ाए जा रही है लेकिन उनके कमीशन में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है. अगर सब ठीक नहीं हुआ तो हिमाचल के अलावा अन्य राज्यों में भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here