HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV
HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV

HYUNDAI CRETA EV की पहली फुल फोटो सामने आई है, लॉन्च होने के बाद ये ईवी टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देगी। यह ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी, तो क्या क्या होगा इसमें नेक्सॉन से बेहतर आइए जानते है | इस साल जनवरी 2024 में मिड साइज एसयूवी क्रेटा के वेरिएंट को अपडेट मिला है, वहीं अब भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन प्रेमियों के लिए बहुत जल्द HYUNDAI CRETA EV भी मार्केट में तहलका मचाने आ रही है।

HYUNDAI CRETA EV का एक फ्रेश स्पाई शॉट दक्षिण कोरिया के जंगल से सामने आया है, इसमें HYUNDAI CRETA EV का टेस्टिंग म्यूल देखा जा सकता है। इससे इलेक्ट्रिक एसयूवी के संभावित डिजाइन एलीमेंट के बारे में पता चलता है।

इसे भी पढ़ें- TOYOTA की नई माइक्रो एसयूवी TAISOR, 3 अप्रैल को होगी लॉन्च ! TATA PUNCH के लिए बड़ी चुनौती

डिज़ाइन पैटर्न

HYUNDAI CRETA EV
HYUNDAI CRETA EV

अपकमिंग HYUNDAI CRETA EV के नए स्पाई शॉट से पता चलता है कि एसयूवी को फ्रंट प्रोफाइल की पूरी चौड़ाई में एक समान एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है साथ ही ऐसा लग रहा है कि कार में क्रेटा के ICE वेरिएंट के समान एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप समेत कई स्टाइलिंग एलीमेंट होंगे, जो वर्तमान में भारत में बिक्री पर है। हालांकि एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते, इसमें नए लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट में दिखाई देने वाले रेगुलर रेडिएटर ग्रिल के बजाय एक बंद पैनल का फीचर मिलता है।

स्पाई शॉट से यह भी पता चलता है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा में 17-इंच के एयरो-एलीमेंट वाले अलॉय व्हील हैं, जो खास रूप से ईवी के लिए हैं और ICE वेरिएंट की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव है, HYUNDAI CRETA EV के रिपोज्ड ब्रांड लोगो, फ्रंट-फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है साथ ही इसमें बदलाव किए गए रेडिएटर ग्रिल के साथ एक स्मूथ बम्पर भी होगा। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक SUV में साइड और रियर प्रोफाइल में भी डिजाइन में बदलाव होंगे।

HYUNDAI CRETA EV के फीचर्स

HYUNDAI CRETA EV
HYUNDAI CRETA EV

फीचर्स की बात करें तो HYUNDAI CRETA EV में ईवी-बेस्ड यूजर इंटरफेस के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ग्राफिक्स के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड सेंटर कंसोल के साथ आने की उम्मीद है, साथ ही इसमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS भी होगा। फ्रंट कैमरा फ्रंट प्रोफाइल के सेंटर में दिखाई देती है।

बैटरी पैक और रेंज

उम्मीद है कि यह 55-60 kWh बैटरी पैक की बदौलत एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर की रेंज पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें- LEXUS LM 350h धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच कीमत 2 करोड़ ! इसमें क्या है ख़ास जानने के लिए पढ़े खबर

मुकाबला

HYUNDAI CRETA EV एक इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा TATA NEXON EV, MAHINDRA XUV 400, MG ZS EV और HYUNDAI KONA जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here