खत्म इन्तजार हुआ HYUNDAI CRETA N- line लांच
खत्म इन्तजार हुआ HYUNDAI CRETA N- line लांच

HYUNDAI इंडिया की SUVs को भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते है, HYUNDAI ने CRETA फेसलिफ्ट लॉन्च करके नए साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत की थी और अब HYUNDAI ने अपनी एक और धमाकेदार SUV CRETA N-Line को भी आज के दिन 11 मार्च को लॅान्च कर दिया है, लेकिन लांच से पहले ही यह SUV देशभर के हुंडई डीलरशिप पर पहुचनी शुरू हो गई है, इसकी बुकिंग 25 हज़ार रूपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है और उम्मीद है की अगले कुछ ही हफ्तों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी |

डिज़ाइन पैटर्न

HYUNDAI
HYUNDAI
HYUNDAI
HYUNDAI

इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं इसमें नई ग्रिल, फ्रंट और रियर में नया आकर्षक बंपर, 18-इंच के अलॅाय व्हील्स, ब्लैक फिनिश वाली रूफ के साथ थंडर ब्लू पेंट स्कीम भी दी गयी है । HYUNDAI भारतीय बाजार में i20 और VENUE के N-line मॉडल्स बेच रही है और CRETA N-line मॉडल भी इस लाइनअप में शामिल हो गया है, इसमें आगे और पीछे लाल ब्रेक कैलिपर, रेड साइड सिल, रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट और ड्यूल एक्जॅास्ट पाइप दिया गया है |

इसे भी पढ़ें- MG MOTORS की इस कार ने मचा रखा है विदेशों में तहलका, यहाँ होगी 20 मार्च को लांच ! VERNA के लिए बढ़ी मुसीबतें

सेफ्टी और कनेक्टेड फीचर्स

HYUNDAI
HYUNDAI

लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल-टोन ग्रे-ब्लैक फिनिश के ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, एक्सटीरियर से मिलता हुआ इंटीरियर में बेहतरीन N-line टच और कंट्रास्ट फिनिश दी गयी है, इसमें लेवल 2-ADAS और 6-एयरबैग सहित 42 स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए है इसी के साथ ही इस गाडी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलने वाली है।

फीचर्स

नई HYUNDAI CRETA N-Line की डिजाइन की बात करें तो इसका स्पोर्टी इंटीरियर कॉन्ट्रास्टिंग रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम में आएगा, इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड 10.25 इंच एचडी इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर दिया गया है, क्यूंकि N-Line हुंडई का परफॉर्मेंस वेरिएंट है, इसलिए इसके डैशबोर्ड लेआउट, एयर-कॉन वेंट और गियर लीवर पर रेड इंसर्ट देखे जा सकते हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग दी गई है।

HYUNDAI
HYUNDAI

वहीं नई कार के गियर नॉब और आगे की सीटों पर “एन” बैजिंग दी गई है, साथ ही नई कार में आपको लेदरेट सीट्स होंगी, कार की इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगी, इसके अलावा नई एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

डिलीवरी और वेरिएंट

रिपोर्ट की मानें तो इस एसयूवी की डिलीवरी मई 2024 में शुरू हो सकती है, HYUNDAI CRETA N-line के लॉन्च के बाद लगभग पांच से आठ महीने का वेटिंग पिरियड होगा, आने वाली HYUNDAI CRETA N-line दो अलग-अलग वेरिएंट N-8 और N-10 में उपलब्ध होगी।

इंजन

HYUNDAI
HYUNDAI

HYUNDAI CRETA N-Line SUV में 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 158 bhp की शक्ति और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा और ये इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा ।

इसे भी पढ़ें- TATA NEXON DARK EDITION लांच कीमत 11.45 लाख, जानिए कैसी है यह SUV ! रेगुलर मॉडल से है कितनी अलग?

कलर ऑप्शन

HYUNDAI CRETA N-Line SUV को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, नई एसयूवी को 3 मोनोटोन (एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे मैट) और 3 डुअल-टोन शेड्स (एटलस व्हाइट, शैडो ग्रे और थंडर ब्लू) में पेश किया जाएगा।

HYUNDAI CRETA N- line का मुकाबला

HYUNDAI CRETA N- line का सीधा मुकाबला KIA SELTOS GTX प्लस, KIA SELTOS X-line, TAIGUN GT और SKODA KUSHAQ से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here