All New Toyota Innova Hybrid
All New Toyota Innova Hybrid

All New Toyota Innova Hybrid को कंपनी दीवाली के आसपास बाजार में उतार सकती है। इस गाड़ी के बारे में बहुत सी जानकारी अब पूरे प्रवाह से इंटरनेट की सनसनी पैदा कर रही है। आपको बता दें कि इनोवा टोयोटा का सबसे सफल प्रोडक्ट है और लोग इस गाड़ी को कंपनी की विश्वसनीयता, बिल्ड क्वालिटी और स्पेस के वजह से पसंद करते हैं। आइए समझते हैं पूरी खबर।

इसे भी पढ़ेंः लॉन्च हुई फॉर्चूनर जीआर स्पोर्टस

All New Toyota Innova Hybrid पर आ रही खबर अगर सच निकलती है तो मानकर चलिए तीसरी पीढ़ी की इस इनोवा में काफी बड़े बदलाव कंपनी लाने जा रही है। ये गाड़ी एक नए मोनोकॉक चेसिस पर आधारित होगी। मौजूदा इनोवा क्रिस्‍टा लैडर फ्रेम कंस्ट्रक्‍शन पर बनी हुई है और इसी प्लेटफॉर्म को फॉर्चूनर और हाईलक्स पिकअप ट्रक भी साझा करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः- टाटा की पहली कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वेहिकल

All New Toyota Innova Hybrid मौजूदा इनोवा से काफी अलग हो सकती है जिसके तहत मौजूदा फ्रंट व्हील फार्मेट में भी बदलाव दिख सकता है। जापान में इस गाड़ी का आंतरिक कोडनेम 560 बी है इसकी लंबाई 4.7 मीटर और व्हीलबेस 2.8 मीटर का हो सकता है। इन बदलावों के चलते संभव है कि अब इस गाड़ी में थर्ड और स्पेसस बन जाए साथ ही सेकंड रो का कंफर्ट भी बढ़ सकता है।

इसका वजन भी मौजूदा इनोवा की तुलना में लगभग 170 किलोग्राम कम हो सकता है। इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन ड्यूल ई मोटर हाइब्रिड सेटअप के साथ ऑफर कर सकता है।
फीचर्स में जो चीजें ऑफर की जाएंगी उसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीटें, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कार प्ले, रिक्लाइनिंग कैप्टेन सीटें व कई सारे और अपडेटेड फीचर्स ऑफर करेगी।

इसे भी देखेंः-

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here