Alto Next Gen
Alto Next Gen

Alto Next Gen :  मारुती लांच करने वाली है अपनी लोकप्रिय गाड़ी Alto का Next Gen और इस गाड़ी की कीमत हो सकती है लाख से कम ताकि इस गाड़ी को वो लोग खरीद सकें जिनका बजट कम है लेकिन एक गाड़ी खरीदना चाहते हैं।

Alto Next Gen:-

Alto Next Gen
Alto Next Gen
Alto Next Gen

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो का Next Gen लॉन्च करने वाली है। Alto Next Gen को भारत में 2021 के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। नई ऑल्टो को लाइटवेट Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर कंपनी ने नई Wagon R और S Presso  को भी बनाया गया है।

Alto में अभी दो इंजन हैं। एक 660cc का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 49bhp की पावर देता है, इसमें एक 660cc टर्बोचार्ज्ड इंजन भी शामिल है। जो 64bhp की पावर देता है। इन इंजन में सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक होगी जिसके प्रयोग से कार बेहतर माइलेज देगी।

Alto Next Gen Engine :-

New ALTO

Alto Next Gen में आपको  796cc नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 48bhp की पावर और 69Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक की सुविधा भी दे सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। नए हल्के प्लेटफॉर्म की बदौलत नई-जेनरेशन सुजुकी ऑल्टो मौजूदा मॉडल की तुलना में हल्की होगी। जिसकी लंबाई लगभग 3395 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी और ऊंचाई 1500 मिमी होगी और इसमें व्हीलबेस 2465 मिमी का होगा।

Alto Next Gen Features:-

New Alto

Alto Next Gen Features :-

फीचर्स की बात करें तो इस नयी Alto Next Gen में :-

  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • दोहरे एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • ड्राइवर
  • को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड

तो ये थी सम्पूर्ण जानकारी इसी Alto Next Gen, आशा  यह आर्टिकल पसंद ज़रूर आया होगा।

इसे भी पढ़ें :- Mercdes GLC 43 Coupe

इसे भी पढ़ें :- विराट कोहली को मिली Hyundai i20

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here