TATA MOTORS
TATA MOTORS

TATA MOTORS पिछले कुछ वर्षो से अपनी नई कारों और नई तकनीकों से हमे प्रभावित कर रही है | TATA MOTORS के पोर्टफोलियो की TIAGO CNG और TIGOR CNG आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ बनी भारत की पहली CNG आटोमेटिक कारें, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारियां दी है | OEM ने ये भी कहा है ये दोनों वेरिएंट जल्दी ही भारतीय बाजार में लांच किये जायेंगे |

TATA MOTORS के ये दोनों मॉडल, TIAGO और TIGOR वेरिएंट अब मैन्युअल ट्रांसमिशन के उपलब्ध है और ये पेट्रोल और CNG दोनों में ही चल सकता है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प को शुरुआत से ही अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा और ये लोगो को आकर्षित करेगा | TATA TIAGO और TIGOR कंपनी की बिक्री बढ़ने में सहायक मॉडलों में से एक है | TATA MOTORS ने बढ़ती ईंधन की कीमतों को ध्यान में रखते हुए, CNG पेश करके इन दोनों मॉडलों की अपील को बढ़ने का प्रयास किया है |

कीमत

TATA MOTORS के TIAGO की शुरूआती कीमत 6.55 लाख रूपये एक्स शोरूम से लेकर 8.10 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है |TIGOR की शुरूआती कीमत 7.80 रूपये एक्स शोरूम से लेकर 8.95 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है |TATA MOTORS ने TIAGO और टिTIGOR के आगामी CNG आटोमेटिक ट्रांसमिशन को टीज़ करने के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है | उम्मीद है की इन दोनों मॉडलों के CNG वैरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन ही देखने को मिलेगी |

इसे भी पढ़े- MARUTI SUZUKI FRONX ने किया 10 महीने में 1 लाख का आंकड़ा पार ! पढ़े पूरी खबर

वैरिएंट्स

अगर आप भी CNG वेरिएंट में आटोमेटिक ट्रांसमिशन की तलाश कर रहे है ना तो आप अपने नजदीकी TATA MOTORS शोरूम जाके 21 हज़ार रूपये देकर अभी से ही बुकिंग करवा सकते है, अगर इन कारों के वेरिएंट की बात करे तो TIAGO i-CNG AMT को XZA CNG, XZA प्लस CNG, XZA NRG वैरिएंट्स में लांच किया जायेगा | वहीं टैगोर CNG को TIGOR i-CNG AMT को XZA CNG, XZA प्लस CNG सिर्फ दो वैरिएंट्स में ही पेश किये जायेगा |

सेफ्टी फीचर्स

 

TATA MOTORS
TATA MOTORS

TATA MOTORS अपने पोर्टफोलियो के प्रोडक्ट ALTROZ और PUNCH CNG की तरह ही ट्विन सिलिंडर के साथ ला रही है, जिससे बूट स्पेस भी बढ़ेगा और आप ज्यादा सामान रख पाएंगे | इसमें आपको बेहतर गियर शिफ्ट क्वालिटी, हाई रीस्टार्ट ग्रेडबिलिटी, ट्रैफिक और पार्किंग में अच्छा रेस्पॉन्स जैसे सुविधाएँ दी गयी है | TATA MOTORS की इन कारों में पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट होना और आसान होगा | इस गाडी में आपको CNG से ही डायरेक्ट स्टार्ट होने का भी विकल्प देखने को मिलेगा, इसमें थर्मल इंसिडेंट प्रोडक्शन फीचर भी दिया गया है, जो हादसे के वक़्त इंजन में CNG की सप्लाई को रोक देता है और स्पेशल नोजल के माध्यम से CNG गैस को सिलिंडर से निकाल देता है |

इसे भी पढ़े- BULLET 350 में आये 2 नए रंगो के विकल्प, कीमत 1. 79 लाख रूपये !

TATA MOTORS इंजन

TATA MOTORS
TATA MOTORS

TATA MOTORS ने TIAGO में 1.2 लीटर (1199cc) का रेवोट्रॉन 3 सिलिंडर का पेट्रोल इंजन विकल्प दिया है जो 83 bhp की शक्ति देता है और 114 Nm का टार्क जेनरेट करता है और CNG वेरिएंट में भी आपको 1.2 लीटर (1199cc) का रेवोट्रॉन 3 सिलिंडर का ही इंजन मिलता है जो की 72 bhp की शक्ति देता है और इसमें 95 Nm. TIGOR में आपको यही इंजन देखने को मिलता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here