देश की सबसे सेफ SUV Volkswagen Taigun पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट
देश की सबसे सेफ SUV Volkswagen Taigun पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट

Volkswagen जर्मन की ऑटो निर्माता कंपनी है। Volkswagen ने अप्रैल में अपनी फ्लैगशिप SUV Taigun की कीमतों को घटा दिया है। कंपनी ने इस महीने Kia Seltos और Hyundai Creta को टक्कर देने वाली अपनी SUV को 1 लाख रुपये सस्ता कर दिया है।

Volkswagen ने कहा है कि Taigun की घटी हुई कीमत सीमित समय के लिए ही लागू रहेंगी। भारत में सबसे सुरक्षित SUV Volkswagen Taigun कीमत में कटौती से पहले 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है। Volkswagen Taigun दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ छोटा 1.0-लीटर TSI इंजन शामिल है।

इसे भी पढ़ें – टैक्स फ्री हो गयी Hyundai की ये 8 लाख की SUV, मिल रहा 2 लाख तक का फ़ायदा ! अब सिर्फ इतनी रह गई कीमत

Volkswagen पर लिमिटेड ऑफर

volkswagen Taigun
volkswagen Taigun

Volkswagen ने कहा है कि Taigun की घटी हुई कीमत सीमित समय के लिए ही लागू रहेगी। भारत में सबसे सुरक्षित SUV Taigun कीमत में कटौती से पहले 11.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है। Volkswagen की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, कार निर्माता Taigun SUV  के एंट्री-लेवल वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट दे रही है। SUV की नई शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके कम्फर्टलाइन वेरिएंट 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

किस वेरिएंट की कितनी घाटी कीमत

DSG गियरबॉक्सके के साथ 1.5-लीटर इंजन GT लाइन क्रोम एलिमेंट के रूप में बेची जाने वाली Taigun SUV के मिड-वेरिएंट की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। इस वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रूपये एक्स शोरूम से लेकर 19.74 लाख एक्स-शोरूम तक के बेचीं जाती थी, लेकिन फॉक्सवैगन ने इस वेरिएंट की कीमत में 1.05 लाख रुपये की कटौती की है। अब इसे आप 18.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं।

volkswagen Taigun
volkswagen Taigun

Taigun के टॉप-स्पेक GT+ की कीमत पहले 19.70 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक बेंची जाती थी, और अब इसे घटाकर 18.90 लाख रूपये एक्स-शोरूम कर दिया गया है, जो लगभग 1.10 लाख रूपये की गिरावट है।

इंजन

Taigun दो इंजन विकल्पों के साथ आती है- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है जो की 148 bhp की शक्ति और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है | दूसरा 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 113 bhp की शक्ति और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों इंजन विकल्पों में ट्रांसमिशन का काम 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर या 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स द्वारा किया जाता है।

इसे भी पढ़ें – 2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक नए अपडेट के साथ लाॅन्च हुई, स्मार्ट फीचर्स कितने सारे और कीमत सिर्फ इतनी !

मुकाबला

Volkswagen Taigun एक मिड साइज SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Kia Seltos, Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder, Maruti Suzuki Grand Vitara और Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here