VOLVO C40
VOLVO C40

VOLVO C40 रिचार्ज EV में आपको 78 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है और इसकी फुल रेंज की बात करे तो 530 किलोमीटर है, इस गाडी में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो की चेसिस के नीचे इनबिल्ट किया गया है |

VOLVO की कारें पूरी दुनिया में अपनी सेफ्टी के लिए ही ख़ास जानी जाती है, लेकिन अभी VOLVO की एसयूवी C40 रिचार्ज में लगी आग ने एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया | जानकारी के अनुसार ये मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से गुजरने वाले NH-53 के राजमार्ग का है जहाँ पर VOLVO की इलेक्ट्रिक एसयूवी C40 रिचार्ज में आग लग गयी है, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन कंपनी इसकी इसका पता लगा रही है |

इसे भी पढ़े- CITROEN C3 AIRCROSS AT लॉन्च कीमत 12.85 lakh, जाने कौन सा वेरिएंट कितने काम का !

VOLVO C40
VOLVO C40

रायपुर में रहने वाले सौरभ राठौर अपने तीन दोस्तों के साथ रायपुर से सरसिवा की ओर जा रहे थे | इसी दौरान महासमुंद जिले के जगदीशपुर के पास गाडी के नीचे से चलते-चलते धुआं निकलने लगा और फिर गाडी मे अचानक से आग लग गयी | पिछले साल सितम्बर महीने में VOLVO ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी C40 रिचार्ज को 61.25 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लांच किया था | इस गाडी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, इसका मोटर 402 bhp की शक्ति देता है |

VOLVO के अनुसार, गाडी में दिए गए एम्बेडेड सेफ्टी फीचर्स ने ड्राइवर को इंडीकेट करके कार साइड में ले जाने के लिए मैसेज दिया, जिस वजह से गाडी में बैठे ड्राइवर की जान बच गयी और ड्राइवर के गाडी से उतारते ही गाडी ने आग पकड़ ली | इस घटना की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सुरक्षा फिर से सुर्खियों में है, ख़ास कर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी जिनका व्हीकल में एहम रोले होता है |

इसे भी पढ़े- Mahindra Thar 2020 हुई 87.50 लाख की!!!

VOLVO C40 रिचार्ज में आपको 78 kWh का बैटरी पैक दिया हुआ है जो एक चार्ज पर 530 किलोमीटर की रेंज देने का कंपनी दावा करती है | गाडी में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया हुआ है जो की गाडी की चेसिस के नीचे इनबिल्ट किया गया है | हालाँकि आग लगने की सही वजह क्या रही अभी तक पता नहीं चला है और कंपनी इसका पता लगा रही है | लेकन अगर देखा जाये तो आग लगने की एक वजह इसमें दी हुई बैटरी हो सकती हैं , इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने का कारण कार ने दी गयी बैटरियों का अधिक गरम होना हो सकता है, और इसी बैटरी के गरम होने को “थर्मल रनवे” कहा जाता है |

VOLVO C40
VOLVO C40

VOLVO C40 रिचार्ज में आग लगने का कारण

–बैटरी सेल के अंदर लिथियम-आयन के साथ ऊर्जा होती है, जो की आग लगाने, शार्ट सर्किट से प्रभावित होती है, इसी शार्ट सर्किट की वहज से सेल गरम होते है और सेल के ज्यादा गरम होने की वजह से आग लग जाती है |

— इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का तेज चलना या ज्यादा तेज से ब्रेक लगाना भी हो सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल को तेज से भागने पर उसके मोटर पर ज्यादा लोड पड़ेगा, और ज्यादा लोड पड़ने से मोटर हीट करेगा जिससे गाडी की वायरिंग में और बैटरी में गर्मी बढ़ेगी, जिस कारण भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग आसानी से लग सकती है |

इसे भी पढ़े-  TATA MOTORS की एक और इलेक्ट्रिक कार, जल्द दौड़ेगी सड़को पर ! पढ़े पूरी खबर

VOLVO C40
VOLVO C40

हमे वास्तविक कारण क्या है अभी तक पता नहीं चला है लेकिन जल्द ही इसका पता चल जायेगा | ध्यान देने वाली बात ये है की लिथियम-आयन बैटरी पैक में लगी आग, गाडी को जल्दी ही अपनी चपेट में ले लेती है और गाडी को जलाने में समय लेती है | कार निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में दी गयी बैटरी पैक को और सुरक्षित किया है | वॉल्वो C40 रिचार्ज में आग लगने की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है | लेकिन एक अच्छी बात ये भी है की पेट्रोल, डीजल वाली पारम्परिक गाड़ियों में लगने वाली आग से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का खतरा कम है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here