UPCOMING MIDSIZE SUV : सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस आटोमेटिक |
UPCOMING MIDSIZE SUV : सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस आटोमेटिक |

साल 2024 के शुरुआती महीने में इस मिड साइज एसयूवी Citroen C3 Aircross आटोमेटिक के आने की सम्भावना की जा रही है | इंडोनेशिया में C3 Aircross के साथ 6-स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन पहले ही पेश कर दिया गया था और अब वही यूनिट अब भारत में लाई जाएगी |

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

भारतीय बाजार में मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में बहुत कड़ा मुकाबला है और सभी मिडसाइज एसयूवी कार निर्माता कंपनियां पहले से ही आटोमेटिक ट्रांसमिशन पेश कर चुकी है |Citroen भी अब अपनी मिडसाइज एसयूवी C3 Aircross में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देने जा रही है | आटोमेटिक ट्रांसमिशन आने के बाद शायद सिट्रोएन की ये एसयूवी भारतीय बाजार में बड़े नंबर करेगी | Citroen की ये एसयूवी पांच और सात सिटींग के विकल्प में मिलेगी |

 

इसे भी पढ़ें-MAHINDRA XUV 400 का फेसलिफ्ट ले आई ‌महिंद्रा, पढ़ें कितनी इंप्रूव हुई रेंज |

इंजन

इस गाडी में आपको 6-स्पीड टार्क कनवर्टर के साथ 3- सिलिंडर का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 108 bhp की शक्ति देगा और 205 Nm का टार्क जेनरेट करेगा |

वेरिएंट

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे – यू , प्लस और मैक्स वेरिएंट जिनकी शुरूआती कीमत रू 9.99 लाख (एक्स शोरूम) है |

इसे भी पढ़ें-Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition बंद,अब नहीं मिलेगा डिस्काउंट

मुकाबला

किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक, वॉक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, हौंडा एलीवेट, टोयोटा हाईराइडर, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगा सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी बड़ा मुकाबला |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here