HYUNDAI
HYUNDAI

HYUNDAI MOTORS इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक i20 के sports ऑप्शनल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपए रखी गई है । Hyundai i20 स्पोर्ट्स ऑप्शनल वेरिएंट स्पोर्ट्स ट्रिम पर बेस्ड है, जिसे सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन कलर विकल्प के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया गया है । अगर आप इसका ड्यूल टोन वेरिएंट खरीदना चाहते है तो 8.88 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकते है ।

कलर ऑप्शंस

इस गाड़ी में 8 कलर ऑप्शंस दिए गए है जिसमे 6 सिंगल-टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन है। इस गाड़ी के 6 मोनो-टोन कलर – अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फायरी रेड और इस गाड़ी के 2 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस है – एटलस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ और फायरी रेड के साथ ब्लैक ।

इसे भी पढ़ें- MG MOTORS की COMET हुई 1 लाख रूपये सस्ती, क्या है नई कीमत !

फीचर्स

HYUNDAI
HYUNDAI

इस गाड़ी में कंपनी पहले से ही कई फीचर्स देती थी और अब कई और फीचर्स इसमें जोड़ दिए है । इस गाड़ी में आपको वायरलेस चार्जर, डोर आर्म्रेस्ट पर लेदर फिनिश, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जैसे फीचर्स बढ़ाए है । इस गाड़ी में 16-इंच के ड्यूल-टोन स्टील व्हील, हेलोजन हैडलैंप, एलईडी DRLs, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, होम-टू-कार कनेक्टिविटी, एलेक्सा स्पोर्ट्स, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर कवर स्टीयरिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट, फ्रंट में पैरामेट्रिक ग्रिल, एलईडी DRLs, अपडेटेड बंपर डिजाइन जो इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक देता है ।

वेरिएंट और कीमत

HYUNDAI
HYUNDAI

HYUNDAI MOTORS ने अपनी i20 को 6 वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया है – एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्स, एस्टा, स्पोर्ट्स ऑप्शनल और एस्टा ऑप्शनल । इस गाड़ी के बेस वेरिएंट्स की कीमत 7.04 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.21 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

इसे भी पढ़ें-  MARUTI SUZUKI न्यू जनरेशन SWIFT में मिलेंगे एडवांस फीचर्स, 

इंजन

हुंडई की इस i20 के स्पोर्ट्स ऑप्शनल वेरिएंट में भी मौजूदा वेरिएंट्स की तरह 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 82 bhp की शक्ति देता है और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ।

HYUNDAI i20 का मुकाबला

HYUNDAI i20 हैचबैक का मुकाबला सेगमेंट किंग SWIFT, BALENO, GLANZA, ALTROZ, BALENO, IGNIS, WAGONR जैसी गाड़ियों के साथ होने वाला है ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here