TATA CURVV
TATA CURVV

TATA CURVV को प्रोडक्शन मॉडल के रूप में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में TATA MOTORS ने पेश किया, जो पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कांसेप्ट मॉडल की तरह दिख रही है और अभी तक इस गाड़ी की कूप डिजाइन बरकरार रखी गई है ।

TATA CURVV को जल्द ही सड़को पर दौड़ते हुए देखा जायेगा, TATA CURV एक कूप एसयुवी है जो की NEXON के ठीक ऊपर रखी जायेगी और CURVV कंपनी की पहली कूप एसयूवी होगी । इसके फ्रंट ऐंड बार में एलईडी लाइट है जो की NEXON की तरह है, लेकिन इस गाड़ी लुक ज्यादा एग्रेसिव देखने को मिलेगा, पीछे का डिजाइन पैटर्न पतले अंदाज में दिया गया है और रियर एलईडी टेल लाइट चौड़े अंदाज में दी गई है और इस गाड़ी में दिया गया रूफ स्पॉयलर अपना एक अलग ही शार्प लुक बरकरार रखता है ।

इसे भी पढ़ें- TOYOTA ने लगाई INNOVA, FORTUNER और HILUX की बिक्री पर रोक, क्या रही वजह !

फीचर्स

TATA CURVV में भी कम्पनी के सारे मॉडलों की तरह बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, बड़ा सा पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेट सीट, एयर प्यूरीफायर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी ।

डाइमेंशन

TATA CURVV की डिजाइन कूप मॉडल के जैसी है और इस गाड़ी की लंबाई की बात करे तो 4300 mm है और चौड़ाई 1790 mm है, अगर इस गाड़ी की ऊंचाई की बात करे तो 1635 mm है । TATA CURVV में 2610 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है और इसी के साथ ही 422 लीटर का एकव्यावहारिक बूट स्पेस दिया गया है ।

इंजन

TATA MOTORS, CURVV के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी करने में लगी है । TATA CURVV में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का (ICE) इंटरनल कंबस्शन वाला डीजल इंजन दिया गया है, जिससे कंपनी को उम्मीद है की ये डीजल इंजन बेहतर माइलेज देगा जो को आपके जेब पर पड़ने वाले खर्चे को कम करेगा, ये इंजन कंपनी अपने NEXON के फेसलफिट में भी इस्तेमाल करती है जो की 122 bhp ki शक्ति देता है और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ।

ट्रांसमिशन

TATA CURVV में आपको 6-स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले गियरबॉक्स दिया गया है । इस गाडी में इस्तेमाल किए जाने के बाद इसके बॉडी स्ट्रक्चर के हिसाब से इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है और मैनुअल, ऑटोमैटिक और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ भी ये इंजन विकल्प देखने को मिलेगा ।

इसे भी पढ़ें- TATA NEXON में मिलेंगे 4 फ्यूल ऑप्शन, जबरदस्त बूट स्पेस के साथ ये ख़ास फीचर्स !

मुकाबला
TATA CURVV एक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी है और इसका मुकाबला HONDA ELEVATE, GRAND VITARA, TOYOTA HYRYDER, TAIGUN, KUSHAQ, HYUNDAI CRETA और SELTOS जैसी गाड़ियों के साथ होने वाला है |

 

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here