2024 Kia Carens में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए
2024 Kia Carens में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए

Kia Carens को दो नए ट्रिम विकल्प मिले हैं और उनमें से एक प्रेस्टीज (O) है। यह वेरिएंट 6-सीटिंग या 7-सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ आता है। प्रेस्टीज (O) ट्रिम के अलावा किआ कैरेंस अब एक और नए वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे प्रेस्टीज+ (O) नाम दिया गया है। किआ कैरेंस में पहले डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन हुआ करता था जिसे बाद में बंद कर दिया गया।

Kia India ने हाल ही में अपनी Carens MPV को नए वेरिएंट और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अपडेट के बाद Kia Carens फिलहाल 30 वेरिएंट में उपलब्ध है। ये छोटे-छोटे महत्वपूर्ण अपडेट कार को और बेहतर बनाते हैं।

carens design pattern
carens design pattern

Kia Carens MPV नए एक्सटीरियर कलर और ट्रिम ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। MPV दो अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन एक नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड यूनिट हैं। MPV के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। आइए, अपडेटेट Kia Carens के 5 बड़े बदलावों के बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Prestige (o) trim

Kia Carens को दो नए ट्रिम विकल्प मिले हैं और उनमें से एक Prestige (O) है। यह वेरिएंट 6-सीटिंग या 7-सीटिंग लेआउट विकल्प के साथ आती है। ये MPV LED DRLs, पोजिशनिंग लैंप, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, लेदरेट गियर नॉब, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसी कई फीचर्स से लैस होने वाली है।

Carens interior features
Carens interior features

Prestige (o) plus trim

Prestige (O) ट्रिम के अलावा, Carens अब एक और नए वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे Prestige + (O) नाम दिया गया है। यह वेरिएंट अब 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT विकल्पों में उपलब्ध है। यह कई प्रकार की सुविधाओं के साथ एक LED मैप लैंप, एक रूम लैंप और एक सनरूफ भी है।

नए कलर ऑप्शन

Carens को हालिया अपडेट के साथ एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिला है। ये अब प्यूटर ऑलिव पेंट थीम में उपलब्ध है, जो भारत में अन्य kia कारों जैसे Sonet और Seltos के लिए भी उपलब्ध है। इस नई पेंट थीम के साथ Kia Carens अब 8 अलग-अलग मोनोटोन और तीन-डुअल-टोन बाहरी रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

इंजन

Carens Engine
Carens Engine

Kia Carens में पहले डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन हुआ करता था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। नए अपडेट के बाद ये MPV फिर से 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई है।

X-line के नए फीचर्स

हाल में किये गए अपडेट के बाद Kia Carens MPV का रेंज-टॉपिंग X-line वेरिएंट 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें सभी विंडोज के लिए डैशकैम और वॉयस कमांड इनेबल्ड ऑटो अप और डाउन फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite फेसलिफ्ट में देखने को मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव ! साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

मुकाबला

Kia Carens एक MPV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Ertiga, Toyota Rumion, Mahindra Marazzo, Maruti Suzuki XL6 जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here