KIA
KIA

KIA कोरियन कार निर्माता कंपनी है और इस कंपनी ने जुलाई 2023 में भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SELTOS के फेसलिफ्ट वर्शन को लांच किया था, नए फीचर्स के साथ आई फेसलिफ्ट SELTOS की डिमांड जबरदस्त बढ़ रही है | अभी हाल ही में कंपनी ने यह जानकारी दी है की KIA SELTOS इतनी पसंद की जा रही है की जुलाई 2023 में लांच होने के बाद से अब तक इसकी 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है इसका मतलब है की KIA SELTOS की लोकप्रियता भारतीय बाजार में बढ़ गयी है |

कंपनी के अनुसार जुलाई 2023 से अब तक हर महीने औसतन इस गाडी की 13, 500 बुकिंग आती है और इसके अलावा जिस दिन KIA मोटर्स ने SELTOS फेसलिफ्ट की बुकिंग खोली थी, उस दिन इस गाड़ी ने अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फर्स्ट–डे बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और आपको बता दें कि KIA SELTOS को भारत में पहली बार अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसके बाद इस गाड़ी को अपडेटेड फीचर्स के साथ दोबारा जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया ।

फीचर्स

KIA
KIA

KIA SELTOS फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल्स के फीचर्स के अलावा भी कई फीचर्स जोड़े गए है, इस गाड़ी में ड्यूल स्क्रीन पैनारामिक डिस्प्ले और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का फुल HD इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले और 10.25 का डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, हेड्सअप डिस्प्ले, लैथरेट सीट अफॉल्सटरी, ऑल-पावर विंडो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल्स, सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनारोमिक सनरूफ जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है ।

KIA SELTOS फेसलिफ्ट एसयूवी GT-LINE वेरिएंट में एक डुअल-एग्जॉस्ट सेटअप भी मिलता है, जो रियर बेस प्लेट के दोनों ओर से निकलता है । कुल मिलाकर नई KIA SELTOS फेसलिफ्ट एसयूवी पिछले मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश बनाई गई है ।

इसे भी पढ़ेMARUTI SUZUKI की इन गाड़ियों पर है बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदे और लाखों बचाए !

सेफ्टी फीचर्स

KIA
KIA

KIA SELTOS के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं । इसे लेवल-2 ADAS तकनीक से भी लैस किया गया है, जिसमें 17 फीचर्स दिए गए हैं। इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 रियर कॉर्नर) और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है । स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयर-बैग और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी है, हिल होल्ड एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ब्रेक एसिस्ट, किया कनेक्ट, लेन कीप एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिया गए है ।

इंजन

KIA
KIA

KIA SELTOS में 3 इंजन विकल्प मिलते है, 1.5 लीटर का नेचुरली अस्पीरेट पेट्रोल इंजन जो को 115 ps की शक्ति देता है और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो 160 ps ki शक्ति देता है और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इस गाड़ी में एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 116 ps की शक्ति देता है और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डायमेंशन

KIA SELTOS फेसलिफ्ट में डाइमेंशन के साथ कुछ बदलाव देखने को नही मिला है , इस गाड़ी की लंबाई की बात करे तो 4365 mm , चौड़ाई 1800 mm है, ऊंचाई 1645 mm है और इस गाड़ी का व्हीलबेस 2610 mm है । इस गाड़ी में 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है ।

ब्रेक एंड टायर

KIA SELTOS फेसलिफ्ट वेरिएंट में 16-इंच के टायर मिलता है और इसके टॉप वेरिएंट में 18 इंच के टायर मिलते है । इस गाड़ी के ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें आपको चारो पहियों में डिस्क ब्रेक ही दिए गए है ।

इसे भी पढ़े- TATA MOTORS ने भारतीय बाजार में किया धमाका, टाटा Tiago और Tigor CNG AMT हुई लॉन्च !

कलर ऑप्शन

KIA SELTOS फेसलिफ्ट में 11 कलर ऑप्शंस दिए गए है – 8 मोटो टोन कलर, 2 ड्यूल टोन कलर और एक मैट फिनिश कलर, जो सिर्फ इसके टॉप वेरिएंट X–line में ही मिलेगा ।

KIA SELTOS का मुकाबला

KIA SELTOS एक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला HYUNDAI CRETA, TOYOTA HYRYDER, GRAND VITARA, KUSHAQ, TAIGUN और HONDA ELEVATE जैसी गाड़ियों से होने वाला है ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here