KIA SONET
KIA SONET

KIA SONET facelift कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च की गई है। इसकी कीमत अब 7 लाख 99 हजार रुपये से लेकर 15 लाख 69 हजार रुपये तक जाती है। इस गाड़ी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स ऑफर किए गए हैं जिसमें सबसे खास हैं लेवल 1 ADAS के 10 फीचर्स। हमने इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट को दिल्ली से प्रतापगढ़ तक ड्राइव करके ले गया और वापस आया। कैसी रही इसकी ड्राइव? कितने काम के हैं इसके फीचर्स? कितने लोगों के लिए ये कंफर्टबेल है? और कितना देती है ये माइलेज? ये सबकुछ आपको हम बताने जा रहे हैं इस रिव्यू में। पूरा आलेख अंत तक जरूर पढ़ें अगर आप टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट, ब्रेजा और काइगर जैसी गाड़ियों के साथ इसे लेकर कंपेयर  कर रहे हैं।

KIA SONET Facelift दिखने में

KIA SONET
KIA SONET

इसके डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव आपको हेडलैंप और टेललैंप में नजर आएगा। कई सारे वेरिएंट और रंगों में उपलब्‍ध इस गाड़ी को कंपनी ने शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। हेडलैंप का प्रदर्शन उम्दा रहता है जिसे हमने अपनी ड्राइविंग में अच्छे से एक्सपीरिएंस किया। रोड प्रजेंस बहुत शानदार है और लोग इस गाड़ी को जरूर एक बार मुड़कर देखते हैं। जिस कीमत पर इसे पेश किया गया है उसमें अपने लुक व शानदार फीचर्स से ये लोगों का ध्यान खींचती है।

KIA SONET Facelift में कितने वेरिएंट

KIA SONET को कुल 19 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है- HTE, HTK, HTE Diesel, HTK PLUS, HTK DIESEL, HTK PLUS TURBO iMT, HTK PLUS DIESEL, HTX TURBO iMT, HTX DIESEL, HTX TURBO DCT, HTX DIESEL iMT, HTX DIESEL AT, HTX PLUS TURBO iMT, HTX PLUS DIESEL, HTX PLUS DIESEL iMT, GTX PLUS TURBO DCT, X-LINE TURBO DCT, GTX PLUS DIESEL AT, X-LINE.

KIA SONET Facelift कंफर्ट के मामले में

अगर आप KIA SONET से लम्बी दूरी की यात्रा करना चाहते है तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है, 4 लोग आराम से बैठकर रियर आर्मरेस्ट खोल कर कॉफ़ी पीते हुए सफर का आनंद उठा सकते है, इस गाडी में यूटिलिटी स्पेस भर-भर के मिलने वाले है चारो दरवाजो पर पानी की बोतलें रख सकते है आगे ग्लोव बॉक्स कम्पार्टमेंट में अच्छी खासी जगह मिलती है जिसमे बिस्कुट नमकीन के पैकेट रख सकते है, सेंटर कंसोल पर ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए कप होल्डर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI ALCAZAR FACELIFT 2024 जल्द होने वाली है लॉन्च ! ADAS फीचर्स के साथ

फीचर्स की लंबी सूची

KIA SONET
KIA SONET

KIA SONET 2020 में जब भारतीय बाजार में पेश की गयी थी तो इसमें 50 प्लस कनेक्टेड फीचर्स थे लेकिन अब इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए जा रहे हैं | इस गाडी में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग ऑडियो माउंटेड कण्ट्रोल और मीटर कंसोल के स्वीट्चेस के साथ, ऑटोडीमिंग IRVMs, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेंटिलेशन सीट ऑप्शन, AC वेंट्स, मनोरंजन के लिए बोस के प्रीमियम 7-स्पीकर सिस्टम, 4-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है |

कितना देती है माइलेज

1600 किलोमीटर की ड्राइव जब हमने इस गाड़ी के साथ शुरू की तो सबसे पहले इसका टैंक ब्रिम तक फुल करवा लिया। गाजियाबाद से लखनऊ व फैजाबाद होते हुए हम एक टैंक में प्रतापगढ़ पहुंच गए और जब दूसरा टैंक भरवाया तो हम आराम से वापस गाजियाबाद आ गए। इस गाड़ी से हमें जो माइलेज मिला वो था 17.3 किमीप्रली का।

सेफ्टी की नो टेंशन

KIA SONET में ADAS लेवल 1 के  25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए है, जिसमे 10 ऑटोनोमस फीचर्स है- फ्रंट कोलिशन वार्निंग, अवॉयडेंस असिस्ट पेडेस्ट्रियन, अवॉयडेंस असिस्ट साइकिल, अवॉयडेंस असिस्ट कार, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, ड्राइव अटेंशन वार्निंग जैसे तमान फीचर्स दिए गए है |

इंजन व परफॉर्मेंस

KIA SONET में तीन इंजन विकल्प दिए गए है- 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मिलता है जो की 120 ps की शक्ति और 172 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इसे 6- स्पीड IMT ट्रांसमिशन और 7- स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है, दूसरा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो की 83 ps की शक्ति और 115 Nm का टार्क जेनरेट करता है जिसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | इस गाडी में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी ऑफर किया गया है जो की 115 ps की शक्ति और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इसे 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड IMT और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |

डायमेंशन

KIA SONET
KIA SONET

इस गाडी की लम्बाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1642 mm है, इस गाडी में 2500 mm का व्हीलबेस, 385 लीटर का बड़ा सा व्यावहारिक बूट स्पेस, 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है |

कलर ऑप्शन

इस गाडी मे कुल 11 रंगो के विकल्प में पेश किया गया है- जिसमे 8 मोनो-टोन, 2 ड्यूल-टोन और एक मैट-फिनिश कलर है जो की इसके टॉप-एन्ड वेरिएंट में ही देखने को मिलने वाला है |

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA ने अपनी पॉपुलर SUV SCORPIO-N का नया वेरिएंट Z8 SELECT लॉन्च किया है ! कीमत 16.99 लाख रूपये

किससे है मुकाबला

KIA SONET एक सब 4- मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, XUV 300, हुंडई वेन्यू, ब्रीजा, किगेर और फ्रांस जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

खरीदें या नहीं

इस गाडी में कुछ ऐसे भी फीचर्स दिए गए है जो की करोड़ो की गाड़ियों में भी नहीं मिलने वाले है और इस प्राइस रेंज में ये इस गाडी के आस-पास कोई और विकल्प भटकता हुआ नहीं दिखाई देने वाला है | इस गाडी को 1600 किलोमीटर चलने के बाद मुझे ओवरऑल 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया और इस गाडी में सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया है और इस सेगमेंट में किआ की इस SUV ने अपनी दादागिरी कायम कर रखी है | किआ सॉनेट लेकर आप निराश नहीं होने वाले है इसमें दिए फीचर्स हमेशा अपने लिए फैसले पर गर्व महसूस करवाते रहेंगे |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here