ALCAZAR
ALCAZAR

HYUNDAI दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है और 3-रो वाली एसयूवी ALCAZAR को जून 2021 में लॉन्च के बाद से पहली बार एक अपडेट मिलने वाला है, नई 2024 ALCAZAR के आने से पहले कंपनी मार्च 2024 में CRETA-N लाइन को लॉन्च करेगी, नई ALCAZAR एसयूवी में खास स्टाइलिंग और कई नए फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे, हालांकि इसके मौजूदा इंजन कॉन्फ़िगरेशन को बरकरार रखा जाएगा | आइए जानते हैं कि इस अपकमिंग ALCAZAR फेसलिफ्ट एसयूवी में किन बदलावों के मिलने का अनुमान लगाया जा सकता है |

बदलाव

HYUNDAI ALCAZAR के बाहरी हिस्से में कुछ मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है, 2024 हुंडई अल्काजार में नई क्रेटा के समान कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को शेयर किये जायेंगे, जिसमें एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, मामूली ट्वीक्ड फ्रंट और रियर बंपर, और अपडेटेड LED हेडलैम्प्स और DRL मिल सकते हैं, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स के अलावा, साइड प्रोफाइल में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किये जायेंगे, इस एसयूवी में एक नया टेललाइट्स का सेटअप मिलने वाला है |

इसे भी पढ़ें- TOYOTA INNOVA और URBAN CRUISER HYRYDER सहित 9 मॉडलों पर कम हुआ वेटिंग पीरियड, जानिए कितना करना होगा इंतजार

फीचर्स

ALCAZAR
ALCAZAR

ALCAZAR फेसलिफ्ट में क्रेटा में दिए जाने वाले नए डैशबोर्ड को शामिल किया जा सकता है, साथ ही सीट अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम के लिए भी बड़े अपडेट मिलने की संभावना है, इसके आलावा इस एसयूवी में 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले,ड्यूल स्क्रीन सेटअप, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जो क्रेटा में देखने को नहीं मिलता है, रिपोर्टों से पता चलता है कि नई अल्काजार में प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट के समान अन्य फीचर्स को बरकरार रखते हुए ADAS के भी कुछ फीचर्स शामिल किये जायेंगे |

सेफ्टी फीचर्स

ALCAZAR
ALCAZAR

ALCAZAR फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें एंटी ब्रैकिंग सिस्टम EBD के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, आटोमेटिक हेडलैम्प्स, LED फॉग लैम्प्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, चाइल्ड सीट एंकर, ड्राइवर एंड पैसेंजर के लिए 6 एयर बैग्स स्टैंडर्ड के जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है |

इंजन

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि, नई 2024 HYUNDAI ALCAZAR फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, इस गाडी में लगा पेट्रोल इंजन जो की 159bhp की शक्ति देगा और 192 Nm का टार्क जेनरेट करेगा और डीजल इंजन जो की 115bhp की शक्ति और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है | इस गाडी में पहले की ही तरह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही मिलने वाला है |

ड्राइव मोड्स

HYUNDAI ALCAZAR एसयूवी में तीन ड्राइव मोड मिलते है- कंफर्ट, इको और स्पोर्ट के साथ-साथ तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड मिलते है – सैंड, आइस और मड मिलते रहेंगे |

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA ने अपनी पॉपुलर SUV SCORPIO-N का नया वेरिएंट Z8 SELECT लॉन्च किया है ! कीमत 16.99 लाख रूपये

ALCAZAR का मुकाबला

ALCAZAR का सीधा मुकाबला TATA SAFARI, MG HECTOR, SCORPIO-N, TUCSON, CARENS, HECTOR PLUS, XUV 700, INNOVA CRYSTA से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here