SCORPIO-N
SCORPIO-N

MAHINDRA & MAHINDRA ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV SCORPIO-N के नए SELECT वेरिएंट को लांच कर दिया है, इस वेरिएंट को SCORPIO-N के मिड वेरिएंट Z6 और टॉप वेरिएंट Z8 के बीच में रखा गया है, Z8 SELECT वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लांच किया गया है और इसे ऑप्शनल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है |

इसकी शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है, SCORPIO-N Z8 SELECT वेरिएंट रेगुलर Z8 वेरिएंट से 1.66 लाख रुपए तक सस्ता है, SCORPIO-N की कीमत 13.60 से 24.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। महिंद्रा की इस SUV के लिए बुकिंग ओपन हैं और यह 1 मार्च 2024 से डीलरशिप पर अवेलेबल होगी।

डिज़ाइन पैटर्न

SCORPIO-N
SCORPIO-N

महिंद्रा ने SCORPIO-N के Z8 सिलेक्ट वेरिएंट को XUV 700 के मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा SCORPIO-N में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, डुअल बैरल LED हेडलैम्प्स DRL के साथ LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप दिए गए है |

SCORPIO-N Z8 SELECT का केबिन रेगुलर SCORPIO-N Z8 वेरिएंट जैसा ही है और इसमें भी ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, Z8 वेरिएंट की तरह Z8 सिलेक्ट भी सिर्फ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही देखने को मिलने वाला है ।

इसे भी पढ़ें- KAWASAKI NINJA 500 हुई लॉन्च कीमत 5.24 लाख रुपये !

फीचर्स

SCORPIO-N
SCORPIO-N

SCORPIO-N Z8 SELECT वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार फीचर, बिल्ट-इन एलेक्सा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा, UV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं । इसमें Z8 के रेगुलर वेरिएंट की तरह ड्यूल-जोन एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन और ऑटो हेडलाइट जैसे फीचर्स नहीं मिलने वाले है |

सेफ्टी फीचर्स

SCORPIO-N
SCORPIO-N

सेफ्टी के लिए MAHINDRA ने सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, 6 एयर बैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

इंजन एंड ट्रांसमिशन

MAHINDRA SCORPIO-N 2.0-लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और mHawk डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन वाली SUV 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 203hp की शक्ति और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यही इंजन 10Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है । वहीँ डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 175hp की शक्ति और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ यही इंजन 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कॉर्पियो-एन डीजल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन Z8 SELECT वेरिएंट में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलता है ।

कीमत

SCORPIO-N को दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, पेट्रोल इंजन के मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रूपये एक्स शोरूम है , वहीं डीजल इंजन के मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है और आटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है |

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA ने दी बड़ी खुशखबरी, SCORPIO पर घटा 5-महीने का वेटिंग पीरियड !

SCORPIO-N का मुकाबला

SCORPIO-N का सीधा मुकाबला TATA HARRIER और SAFARI, XUV 700, MG HECTOR जैसी गाड़ियों से है, वहीं इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर CRETA और SELTOS के टॉप लाइन वेरिएंट से भी है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here