SCORPIO
SCORPIO

MAHINDRA SCORPIO भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है, इस गाडी की डिमांड मार्केट में इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड कई बार 10 से 12 महीने तक चला जाता है, देखे अब किस मॉडल पर कितना करना होगा इंतजार ।

भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक महिंद्रा की SCORPIO का वेटिंग पीरियड फरवरी महीने में काफी घट गया है। कंपनी ने हाल में ही अपने प्रोडक्शन और डिलीवरी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है जिससे ऑर्डर बैकलॉग में काफी कमी आई है। हालांकि, जनवरी 2024 तक स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-N को मिलाकर कंपनी के पास 1 लाख से अधिक यूनिट की ओपन बुकिंग पड़ी हुई है, स्कॉर्पियो-N के लिए ग्राहकों को अधिकतम 6 महीने जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मॉडल वाइज वेटिंग पीरियड के बारे में विस्तार से ।

SCORPIO के बेस मॉडल का वेटिंग पीरियड सबसे अधिक

अगर SCORPIO-N को देखते हैं तो हमें पता चलता है कि इसके टॉप मॉडल Z8L के अलग-अलग वेरिएंट में सबसे अधिक गिरावट आई है। इस मॉडल का वेटिंग पीरियड नवंबर, 2023 में 8 महीने था जबकि फरवरी आते-आते यह घटकर 2 से 3 महीने तक पहुंच गया है। जबकि SCORPIO-N के बेस मॉडल में अभी भी 5 से 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। महिंद्रा SCORPIO-N के Z2 मॉडल के अलग-अलग वेरिएंट के लिए ग्राहकों को अधिकतम 5 से 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि Z4 के लिए वेटिंग पीरियड 4 से 5 महीने तक है।

फीचर्स

SCORPIO
SCORPIO

SCORPIO में 8-इंच का इंफोटेनमेन्ट सिस्टम मिलता है वायर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ, 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, C-टाइप और USB चार्जिंग पोर्ट, लेदरेट पावर स्टेयरिंग गियर शिफ्ट पड़ले के साथ, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, 2-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है |

इसे भी पढ़ें- HYUNDAI CRETA बनी सबकी पसंदीदा एसयूवी, हर 5 मिनट में बिक रही एक यूनिट है !

सेफ्टी फीचर्स

SCORPIO
SCORPIO

SCORPIO में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो, इस गाडी में 6-एयरबैग्स दिए गए है, 5-स्टार्स सेफ्टी रेटिंग इन ग्लोबल NCAP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, ब्रेक डिस्क वीपिंग, हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ड्राइवर ड्रोसिनेस्स डिटेक्शन, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक, E-कॉल, SOS-स्विच जैसे तमान सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |

SCORPIO-N की कीमत

दूसरी ओर स्कॉर्पियो क्लासिक S मॉडल के लिए अधिकतम वेटिंग पीरियड 2 से 3 महीने जबकि S11 के लिए यह अधिकतम 4 से 5 महीने है । SCORPIO-N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.6 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जाती है।

डायमेंशन

SCORPIO की लम्बाई 4662 mm है, चौड़ाई 1917 mm है और ऊंचाई 1857 mm है | इस गाडी में 2750 mm का व्हीलबेस मिलता है और 209 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसके बूट में 460 लीटर की जगह मिलती है |

इंजन

MAHINDRA की इस दमदार एसयूवी SCORPIO में 2 इंजन विकल्प मिलते है – 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन एम-स्टालिन इंजन मिलता है जो की 204 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और दूसरा 2.2 लीटर का एम-हॉक इंजन मिलता है जो की 175 Ps की शक्ति देता है और 370 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इन दोनों इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है |

इसे भी पढ़ें- GLOBAL NCAP क्रैश टेस्ट में इन कारों को मिली है 5–स्टार सेफ्टी रेटिंग, अब आप कौन सी खरीदेंगे?

SCORPIO का मुकाबला

MAHINDRA SCORPIO का मुकाबला TATA HARRIER, JEEP COMPASS, MG HECTOR, BOLERO, SAFARI और XUV 700 जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here