BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO
BHARAT MOBILITY GLOBAL EXPO

MARCEDES EQGका कांसेप्ट आज 31 जनवरी को दिल्ली में शो-किया गया, MERCEDES एक जर्मन कार निर्माता कंपनी है जो प्रीमियम कार बनाती है | कंपनी को भारत में आये आज से 10 साल पुरे हो गए गई | EQG कांसेप्ट को आज लांच किये गए GLA और AMG GLE 53 कूप के फेसलिफ्ट के साथ दिखाया गया है | G-WAGON लक्ज़री 4X4 लाइफस्टाइल गाड़ियों के लिए एक बेंचमार्क रहा है | MERCEDES का दावा है की अनवील किया गया प्रोटोटाइप प्रोडक्ट विशेष मॉडल के बहुत करीब है और इसे 1 से 3 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया जायेगा |

इसे भी पढ़ें-  TATA PUNCH EV VS CITROEN eC3 में कौन है बेहतर ! कम्पेरिजन

MARCEDES EQG का कांसेप्ट पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया गया था | जर्मन लक्ज़री मार्के ने यह प्रोडक्ट स्पेक EQG भारत में लांच किया जायेगा | उम्मीद है की EQG प्रोडक्ट साल 2024 के अंत तक बिक्री में आ जायेगा | EQG प्रोडक्शन स्पेक एडिशन कांसेप्ट में बॉक्सी लुक बरकरार रखने की उम्मीद है, जो की G-WAGON (GELAND WAGON) का इलेक्ट्रिक एडिशन है | हालाँकि G-CLASS डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे क्यूंकि इसे ऑल इलेक्ट्रिक MERCEDES EQ FOLD में लाने में मदद मिलेगी |

 

MARCEDES EQG
MARCEDES EQG

MARCEDES EQG के बारे में

उम्मीद है की इन बदलाओं से बॉक्सी एसयूवी अपनी DINO-BURNING सिबलिंग की तुलना में ज्यादा एयरोडायनामिक रूप से कुशल मॉडल बन जाएगी, ऐसा करने से रेंज ज्यादा मिलेगी, इस गाडी का बैटरी पैक लैडर- फ्रेम चेसिस के ऊपर रखा गया है | कांसेप्ट EQG के क्वॉड मोटर इस गाडी को आल व्हील ड्राइव सेटअप बनाये रखेंगे | हालाँकि अभी इस गाडी के पावर फिगर के आंकड़े सामने नहीं आये है, लेकिन MERCEDES ने दावा किया है कि EQG AMG V8 पॉवर्ड G63 मॉडल को पीछे छोड़ देगा | EQG 0 टू 100 की रफ़्तार महज़ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है | इस गाडी में औसतन 300 किलोमीटर तक की ऑन इलेक्ट्रिक रेंज की गारंटी होती है |

इसे भी पढ़ें- MERCEDES BENZ GLA को मिला नया अवतार, 2024 GLA हुई लांच कीमत 50 लाख !

MARCEDES EQG के हर पहिये में मोटर लगा है जिससे इस गाडी को अभूतपूर्व ऑफ़-रोड क्षमता मिलेगी | हालाँकि हर पहिये पर मोटर सेटअप का मतलब है ऑफ रोडिंग में, चुनौतीपूर्ण समय आये तो जिस पहिये को टार्क की जरुरत हो उस पहिये में टार्क को पहुँचाये |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here