फैमिली कार खरीदने वालों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की ये SUV-MPV
फैमिली कार खरीदने वालों को पसंद आ रही है Maruti Suzuki की ये SUV-MPV

Maruti Suzuki जापान की कार निर्माता ब्रांड है। Maruti Suzuki ने 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में अच्छी 5-सीटर SUV और 7-सीटर MPV खरीदने वालों के लिए Breeza और Ertiga के रूप में दो अच्छे विकल्प पेश किए हैं। ये दोनों ही गाड़ियां हर महीने टॉप 10 कारों की लिस्ट में रह रही हैं, जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों गाड़ियां बाकी कंपनियों के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें – देश की सबसे सेफ SUV Volkswagen Taigun पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट ! भाग के जाओ और ये SUV घर ले आओ

Maruti Suzuki ने पिछले कुछ वर्षों में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे प्रोडक्ट पेश किए हैं, जिनकी डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ रही थी। इनमें ब्रेजा जैसी SUV और Ertiga जैसी MPV हैं। Ertiga किफायती 7-सीटर कार खरीदने वालों की सबसे पहली पसंद है और हर महीने अच्छी-खासी संख्या में लोग इस गाडी को खरीदते भी हैं। वहीं Breeza ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में खुद को मजबूत स्थिति में स्थापित कर लिया है और टॉप सेलिंग टाटा नेक्सॉन को कड़ी टक्कर दे रही है।

पिछले महीने, यानी की मार्च 2024 की सेल्स रिपोर्ट में भी Maruti Suzuki की ये दोनों गाड़ियां टॉप 10 में रहीं, ऐसे में हमने सोचा कि आपको इनकी सेल्स रिपोर्ट के साथ ही मौजूदा कीमतों के बारे में बताया जाए।

Maruti Suzuki Ertiga पिछले महीने बिकी 15 हज़ार यूनिट्स

Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Suzuki Ertiga को बीते मार्च में 14,888 ग्राहकों ने खरीदा यह MPV टॉप 10 कारों की लिस्ट में 8वें स्थान पर रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री में करीब 65 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2023 में Ertiga को 9028 ग्राहकों ने खरीदा था। अब कीमतों की बात करें तो Ertiga के कुल 9 वेरिएंट बिकते हैं, जिनमें 7 पेट्रोल इंजन ऑप्शन और 2 CNG ऑप्शन में हैं। इनकी एक्स शोरूम कीमतें 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये तक है। फीचर्स और माइलेज के मामले में भी Ertiga काफी बेहतर विकल्प बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें – टैक्स फ्री हो गयी Hyundai की ये 8 लाख की SUV, मिल रहा 2 लाख तक का फ़ायदा ! अब सिर्फ इतनी रह गई कीमत

कितनी बिकी Breeza

Maruti Suzuki Breeza
Maruti Suzuki Breeza

बीते मार्च में Maruti Suzuki Breeza ने Tata Nexon को पछाड़ दिया। Breeza टॉप 10 कारों की लिस्ट में 9वें स्थान पर रही और Nexon 10वें स्थान पर रही। Breeza को पिछले महीने 14,614 ग्राहकों ने खरीदा था। हालांकि, Breeza की बिक्री पिछले महीने सालाना रूप से और मासिक रूप से घटी है। अब कीमत बताएं तो Breeza के कुल 15 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक है। यह SUV पेट्रोल के साथ ही CNG ऑप्शन में भी है। फीचर्स और माइलेज के मामले में यह 5-सीटर SUV लोगो को काफी पसंद है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here