Maruti Suzuki S CNG Brezza

Maruti Suzuki S-CNG को भारतीय बाजार में  लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने चार वेरिएंट में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट LXI की कीमत 9 लाख 14 हजार रुपये से शुरू होती है। जबकि टॉप वेरिएंट ZXI ड्यूल टोन की कीमत कंपनी ने रखी है 12 लाख 5500 रुपये। आइए आपको बताते हैं इस कार की वो बातें जिसके चलते आपको इसे खरीद लेना चाहिए।

S-CNG पड़ेगी सस्ती

मारुति दावा करती है कि सीएनजी ब्रेजा 1 किलो सीएनजी में 25.51 किलोमीटर तक चल सकती है। इस लिहाज से देखेंगे तो महंगे होते पेट्रोल की कीमतों के बीच ये गाड़ी मरहम लगाने का काम करेगी। एस सीएनजी मारुति की अपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी है जिस पर लाखों लोगों का भरोसा जमा हुआ है। देश में सबसे ज्यादा सीएनजी गाड़ियां मारुति बेचती है। मारुति का लगभग पूरा पोर्टफोलियो अब सीएनजी के साथ उपलब्‍ध है।

पावरफुल इंजन

सीएनजी के साथ हमेशा गाड़ी की शक्ति में गिरावट आती है और ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रेजा सीएनजी के साथ। पेट्रोल में ब्रेजा 100.6पीएस की शक्ति व 136 एनएम का टॉर्क देती है जबकि सीएनजी के साथ ये कार 87.8 पीएस की शक्ति देती है है व 121.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। ये नंबर सीएनजी इंजन के साथ काफी हद तक जस्टीफाइड लग रहे हैं।

काम के फीचर्स

इस सीएनजी ब्रेजा में कई सारे फीचर्स काम के मिल जाते हैं। पेट्रोल ब्रेजा की तरह इसमें भी इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम विद वायरलेस कार प्ले व एंड्रायड ऑटो व कीलेस पुश स्टार्ट को दिया गया है। इससे साफ है कि कंपनी फीचर्स के मामले में कोई कंप्रोमाइज करती नजर नहीं आई है। ये चीज लोगों को पसंद आ सकती है।

कंपनी का कहना

इसे लॉन्च करते हुए Shashank Srivastava, Senior Executive Officer, Marketing & Sales, Maruti Suzuki India Limited ने बताया कि, “ब्रेजा शुरू से ही मारुति के लिए गेम चेंजर साबित हुई है, ये एक ऐसी एसयूवी है जिसने खुद को अपने परफॉर्मेंस से स्‍थापित किया है। हमें पूरा भरोसा है कि इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लोगों का वही प्यार मिलेगा। हमारी कुल बिक्री में सीएनजी का योगदान 24 फीसदी का है जिसमें अर्टिगा और वैगनआर सीएनजी की भूमिका काफी बड़ी है। सरकार की योजना देश में और तेजी से सीएनजी पंप खोलने की है ऐसे में हमारी बिक्री और रफ्तार पकड़ेगी। 
https://www.youtube.com/watch?v=IZjOuoCUQKA
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here