Next Gen Mahindra Scorpio
Next Gen Mahindra Scorpio

लोगों के दिलों पर राज करने वाली Mahindra Scorpio नए अवतार में दिखने वाली है। Mahindra & Mahindra जल्द ही इससे पर्दा उठाएगी। कंपनी ने Next Gen Mahindra Scorpio को लेकर टीज़र जारी किए हैं और कंपनी की ओर से इसे Big Daddy Of SUV का नाम दिया गया है। जो Mahindra Scorpio के दिवाने हैं और अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो को खरीदना चाहते हैं वे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इस आलेख में हम आपको Next Gen Mahindra Scorpio के 5 बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस एसयूवी में पेश किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:-2022 TVS iQube अब नए अवतार में, रेंज से सबको देगी मात

इंटीरियर और एक्सटीरियर

Next Gen Mahindra Scorpio
Next Gen Mahindra Scorpio

Next Gen Mahindra Scorpio के इंटीरियर और एक्सटीरियर को भी काफी अच्छी तरह से बनाया गया है। इसके फ्रंट में आपको 6 स्लैट ग्रिल के साथ एलईडी हेडलैंप मिलेगा। रियर में भी एलईडी सेटअप मिलने की संभावना है। केविन की बात की जाए तो आपको वहां भी एकदम नए अंदाज में ड्यूल टोन ब्राउन और ब्लैक का कॉम्बिनेशन मिलेगा।

इंजन

Next Gen Mahindra Scorpio
Next Gen Mahindra Scorpio

Next Gen Mahindra Scorpio का इंजन मौजूदा Mahindra Scorpio से अलग होगा। नई Mahindra Scorpio में 2 लीटर व 2.2 लीटर का पेट्रॉल व डीज़ल इंजन 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा। साथ ही ऑफरोडिंग को ध्यान में रखते हे इसके इंजन में 4X4 का विकल्प भी दिया गया है।

सनरूफ

Next Gen Mahindra Scorpio
Next Gen Mahindra Scorpio

मौजूदा समय में सनरूफ का बहुत क्रेज है. लगभग सभी अपनी नई कार को सनरूफ के साथ ही खरीदना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Next Gen Mahindra Scorpio में भी सनरूफ दिया जाएगा। कार के स्पाई शॉट्स में नजर आ रहा है कि इसमें रेगुलर साइज का सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।

360 डिग्री कैमरा

Next Gen Mahindra Scorpio
Next Gen Mahindra Scorpio

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 360 डिग्री कैमरे से लैस होगी। इसकी मदद से कार को कहीं भी आसानी से पार्क कर सकेंगे और ड्राइविंग के समय बहुत ही उपयोगी साबित होगा। गलियों और तंग सड़कों पर 360 डिग्री कैमरा मददगार साबित होगा।

इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर

Next Gen Mahindra Scorpio में लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में कनेक्टेड कार टेक्नॉलाजी, टेलिमैटिक्स और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कुछ रिमोट फंक्शन भी देखने को मिलेंगे। नई स्कॉर्पियो में सोनी के रूफ माउंटेड स्पीकर दिए जाएंगे.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here