toyota urben cruiser hyrider
toyota urben cruiser hyrider

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) 1 जुलाई को अपनी नई मिड साइज एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder को वैश्विक रूप से पेश करने वाली है. एक टीवीसी शूट के दौरान इस कार को स्पॉट किया गया है. इससे संबंधित कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर साझा की जा रही है. हालांकि इससे पहले भी इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़को पर देखा गया है लेकिन ये पहली दफा था जब किसी ने इसे प्रॉपर तरीके से स्पॉट किया. टीवी कमर्शियल के शूट के दौरान जो इसकी तस्वीरें निकाली गई हैं उसमें गाड़ी का फ्रंट लुक अच्छी तरह से देखा जा सकता है. इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें क्या कुछ नजर आ रहा है आइए जानते हैं..

इसे भी पढ़ें:-2022 Hyundai Venue नए अवतार में होगी पेश, ये रही पूरी जानकारी

लुक

toyota urben cruiser hyrider
toyota urben cruiser hyrider

Toyota Urban Cruiser Hyryder की जिस कार को स्पॉट किया गया है वो डुअल टोन पेंट में दिख रही है और लग रहा है कि ये कार का टॉप मॉडल है. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसे एक मस्कुलर बोनट दिया गया है और इसमें क्रोम की पट्टी से लिपटे हुए स्लीक एलईडी डीआरएल नजर आ रहे हैं. बोनट के बीचो-बीच कंपनी के बड़े से लोगो को स्थान दिया गया है. तस्वीर में नज़र रहा है कि कार में हेक्सागोनल इनसेट के साथ बड़ा सा ग्रिल सेक्शन और स्प्लिट क्लस्टर लुक देने वाले काले बेजल्स के साथ शार्प हेडलैम्प दिए गए हैं.साथ ही इसमें भरपूर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है.

इंटीरियर और फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder की इंटरनेट पर साझा की गई तस्वीर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नजर रहा है. जिससे ये भी स्पष्ट हो गया है कि कार सेल्फ चार्जिंग टेक्ऩॉलाजी के साथ ही आएगी. इसमें ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, छह एयरबैग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एचयूडी, 360-डिग्री कैमरा जैसी बहुत सारी चीजें देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें:-2022 Maruti Suzuki Brezza में क्या मिलेगा खास, देखें

किससे होगा मुकाबला

 Toyota Urban Cruiser Hyryder का भारत में सीधा मुकाबला Hyundai Creta, SkodaKushaq, Kia Seltos और MG Astor जैसी गाड़ियो से होगा. अगर कंपनी ने फीचर्स,ग्राहक की सुविधा और कार के दाम के बीच अच्छा तालमेल बिठा लिया तो ये गाड़ी अच्छे नंबर्स कर सकती है.

इंजन

Toyota Urban Cruiser Hyryder में यारिस क्रॉस हाइब्रिड मॉडल वाला पावरट्रेन  इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. ये 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हो सकता है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here