ERTIGA
ERTIGA

MARUTI SUZUKI ERTIGA सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार है, और कंपनी का कहना है की उसने 3-रो वाली एमपीवी एर्टिगा की 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है | इस एमपीवी को पहली बार भारतीय बाजार में साल 2012 में पेश किया गया था, इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल लास्ट जेनरेशन की हैचबैक स्विफ्ट पर बेस्ड था | मारुती सुजुकी कंपनी ने सेकण्ड जेनरेशन एर्टिगा साल 2018 में कुछ डिज़ाइन पैटर्न को बदल के पेश किया था, जिसे कंपनी के HEARTECT प्लेटफार्म पर डिज़ाइन और डेवेलप किया गया था |

ERTIGA भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया में भी लोकप्रिय है, कंपनी कुछ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एमपीवी का भेजती भी है और टोयोटा, अफ्रीकी देशों में अर्टिगा के री-बैज्ड मॉडल रुमियन की भी बिक्री करती है | मारुति सुजुकी भारत में अर्टिगा पर बेस्ड XL6 क्रॉस-MPV और इंडोनेशिया में XL7 7-सीटर क्रॉस-MPV भी पेश कर करती है |

MARUTI SUZUKI इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “अर्टिगा ने एक स्टाइलिश और तकनीकी रूप से एमपीवी के कांसेप्ट को री-फ्रेज किया है | यह तकनीक और व्यवहारिकता के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गया है, जो परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं | अर्टिगा की आधुनिक अपील के कारण पहली बार एमपीवी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में 41% तक की बढ़ोतरी देखी गई है, मल्टी पर्पस और भरोसेमंद अपील के साथ अर्टिगा 37.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में हिट है |

इसे भी पढ़े- KIA SELTOS ने बनाया रिकॉर्ड, 6-महीने में एक लाख बुकिंग ! जाने क्या है खासियत

इंजन

ERTIGA
ERTIGA

MARUTI SUZUKI ERTIGA में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर, डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलता है और यह 103bhp पॉवर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक शामिल है. यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक की फ्यूल एफिशिएंसी और CNG पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है |

डायमेंशन

ERTIGA की डायमेंशन की बात करे तो इस गाडी की लम्बाई 4395 mm, चौड़ाई 1735 और ऊंचाई 1690 mm है | इस गाडी में 2740 mm का व्हीलबेस, 5.2 मीटर का टर्निंग रेडियस, 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है |

फीचर्स

ERTIGA
ERTIGA

ERTIGA में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर्स, 2-ट्वीटर्स, क्रूज कण्ट्रोल, पैडल शिफ्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पावर स्टेयरिंग, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, 6-एयरबैग्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी, प्रीमियम ड्यूल टोन इंटीरियर जैसी तमाम फीचर्स और सुविधाएं मिलती है |

इसे भी पढ़े- HYUNDAI CRETA फेसलिफ्ट ने सबको किया दीवाना, महीने भर में आई 51 हजार बुकिंग !

ERTIGA का मुकाबला

MARUTI SUZUKI ERTIGA एमपीवी सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला XL6, किआ कैरेंस और टोयोटा रूमीयान जैसी गाड़ियों से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here