TATA
TATA

TATA MOTORS ने SUV सेगमेंट में ग्राहकों को PUNCH और NEXON के रूप में जबरदस्त विकल्प दिए हैं, पिछले महीने PUNCH और NEXON दोनों सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs थी, कम दाम में ज्यादा फीचर्स, अच्छे लुक और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ही ICE इंजन और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में होने की वजह से ग्राहकों को ये बेहतर विकल्प के रूप नज़र आ रही है |

TATA NEXON और TATA PUNCH, TATA MOTORS की 2 ऐसी SUVs बानी गयी जिसने मार्केट में तूफान ला दिया है और हर महीने इनकी बंपर बिक्री हो रही है कि मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया जैसी कंपनियां देखती रह जाती है। टाटा पंच की बीते जनवरी में 17,978 यूनिट बिकी, जो कि 50 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। वहीं टाटा नेक्सॉन की बिक्री में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखी और इसे 17,182 ग्राहकों ने खरीदा। आइए आज हम आपको टाटा पंच और टाटा नेक्सॉन के सभी पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की कीमतें , खासियत और कैसे हुई इनकी बुनियाद आइये जानते है |

इसे भी पढ़ें- BAJAJ AUTO ने PULSAR सीरीज की 2 नयी बाइक को लांच कर के किया धमाका ! कीमत 1.46 लाख से शुरू

TATA PUNCH के बारे में-

TATA PUNCH
TATA PUNCH

टाटा पंच, टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गयी एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है और इसे 2021 में लॉन्च किया गया था | नेक्सॉन के बाद इस ब्रांड की सबसे छोटी SUV है. पंच अल्ट्रोज हैचबैक के साथ शेयर किए गए ALFA-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गयी है, 2019 में 89वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में इस कॉन्सेप्ट को H2X कॉम्पैक्ट SUV कोडनेम हॉर्नबिल के रूप में दिखाया गया था | इसके बाद ऑटो एक्सपो 2020 में निकट-प्रोडक्शन HBX कॉन्सेप्ट आया, 23 अगस्त 2021 को पंच नाम के साथ इस कार को 4 अक्टूबर 2021 को लांच किया गया था |

Global NCP द्वारा टाटा पंच का दो एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक और ISOFIX एंकरेज के सबसे बुनियादी सुरक्षा क्रैश टेस्ट में इस गाडी ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की, दुर्घटना में अच्छी सुरक्षा दिखाई दी, पंच में ड्राइवर के सीटबेल्ट के निचले एंकरेज के लिए भी एक प्रीटेंशनर लगाया गया है |

TATA PUNCH की कीमतें –

पेट्रोल वेरिएंट- देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये तक जाती है।

CNG वेरिएंट- टाटा पंच के CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक जाती है।

इलेक्ट्रिक- टाटा पंच ईवी के कुल 20 वेरिएंट हैं और इनमें 315 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 13.79 लाख रुपये तक है और 421 किलोमीटर की रेंज वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है।

TATA NEXON के बारे में-

टाटा नेक्सॉन एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है, भारतीय ऑटोमेकर टाटा मोटर्स 2017 से इसका निर्माण कर रही है, टाटा नेक्सॉन का उत्पादन जुलाई 2017 से रंजनगांव प्लांट में हो रहा है. इसकी भारत में बिक्री सितंबर 2017 से शुरू हुई थी |

नेक्सॉन 1998 में इंडिका मॉडल के साथ शुरू किए गए टाटा X1 प्लेटफॉर्म पर बनाई गयी है और, यह क्वाइल स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन के साथ मैकफर्सन डुअल-पाथ स्ट्रट और क्वाइल स्प्रिंग और शॉक एब्जॉर्बर के साथ रियर ट्विस्ट-बीम का इस्तेमाल किया गया है | इसके इंजन टाटा मोटर्स और ऑस्ट्रियाई इंजीनियरिंग कंपनी AVL ने विकसित किए हैं |

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में ये 10 नई गाड़ियां आने को हैं तैयार ! आप कर रहे है किस गाडी का इन्तजार ?

TATA NEXON की कीमतें-

TATA NEXON
TATA NEXON

पेट्रोल वेरिएंट – भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 14.80 लाख रुपये तक जाती है।

डीजल वेरिएंट- टाटा नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सॉन के डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कुल 69 वेरिएंट हैं।

इलेक्ट्रिक- टाटा नेक्सॉन ईवी के स्टैंडर्ड 325 किलोमीटर बैटरी रेंज वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज 465 किलोमीटर रेंज वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये तक जाती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here